नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) बुनियादी ढांचा कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 5.24 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के अंतर्गत 5,87,39,128 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 30,76,74,240 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 11.03 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 5.23 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 91 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
विक्रान इंजीनियरिंग ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 231.6 करोड़ रुपये जुटाए।
772 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शुक्रवार को समाप्त होगा।
इसका मूल्य दायरा 92-97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
आईपीओ में लगभग 721 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रवर्तक द्वारा 51 करोड़ रुपये के बिक्री पेशकश शामिल हैं।
मुंबई स्थित यह कंपनी, नए निर्गम से प्राप्त 541 करोड़ रुपये का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए और शेष राशि सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करेगी।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.