नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर के शेयर ने मंगलवार को बाजार में धीमी शुरुआत की और यह 332 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले दो प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
एनएसई पर शेयर ने 2.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 338 रुपये पर शुरुआत की। बीएसई पर शेयर 1.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 340 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 13.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 376.60 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन एनएसई पर 13,564.39 करोड़ रुपये रहा।
विक्रम सोलर ने 2,079 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 315 से 332 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
आईपीओ 1,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 1.74 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।
कंपनी ने नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वीएसएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड में निवेश हेतु करने की योजना बनाई है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.