scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतविक्रम सोलर को बोंडाडा ग्रुप से 250 मेगावाट सौर मॉड्यूल आपूर्ति का ऑर्डर मिला

विक्रम सोलर को बोंडाडा ग्रुप से 250 मेगावाट सौर मॉड्यूल आपूर्ति का ऑर्डर मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) सौर ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विक्रम सोलर को महाराष्ट्र में एक परियोजना के लिए बोंडाडा ग्रुप से 250 मेगावाट क्षमता वाले सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का बड़ा ऑर्डर मिला है।

हालांकि कंपनी ने इस ऑर्डर के कुल मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

विक्रम सोलर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इन सौर मॉड्यूलों की आपूर्ति वित्त वर्ष 2025-26 में ही शुरू हो जाएगी। इसके तहत कंपनी प्रदर्शन और उच्च ऊर्जा उत्पादन वाले अपने एन-टाइप मॉड्यूल की आपूर्ति करेगी।

विक्रम सोलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ज्ञानेश चौधरी ने कहा, ”हमारी पेशकश वाली हरेक परियोजना हमारी प्रौद्योगिकी दक्षता, प्रदर्शन और उत्कृष्टता पर हमारे साझेदारों के भरोसे का प्रमाण है।’

बोंडाडा ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बोंडाडा राघवेंद्र राव ने कहा, ‘फिलहाल हमारी तीन गीगावाट से अधिक क्षमता वाली परियोजनाएं हैं और ऐसी विश्वसनीय साझेदारियों से नए अवसर पैदा हो रहे हैं। हमें विश्वास है कि हम गति, नवाचार और उत्कृष्ट कार्यान्वयन के साथ उद्देश्य-आधारित बुनियादी ढांचा प्रदान कर सकते हैं।’

भाषा योगेश रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments