नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) सरकार ने निजी क्षेत्र के सलाहकार विकास कौशल को पांच साल के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
कौशल (53) ने इससे पहले प्रबंधन परामर्शदाता केर्नी में ऊर्जा और प्रक्रिया उद्योगों के लिए वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में काम किया है। उन्होंने केर्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक और क्षेत्रीय प्रमुख के रूप में भी काम किया है।
यह पहली बार है कि निजी क्षेत्र के किसी सलाहकार को सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी का प्रमुख बनाया गया है।
यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब सरकार संगठनों के भीतर से उपयुक्त प्रमुखों को खोजने के लिए जूझ रही है।
एक सरकारी आदेश में कहा गया, ”मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पात्रता मानदंडों में छूट देते हुए एचपीसीएल के सीएमडी पद पर विकास कौशल की नियुक्ति के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”
उन्हें पदभार ग्रहण करने से पांच साल के लिए या अगले आदेश तक नियुक्त किया गया है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.