नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन के वेसुवियस ग्रुप की योजना भारत में निवेश बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने की है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पैट्रिक आंद्रे ने विशाखापत्तनम में मोल्ड फ्लक्स विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
कंपनी ने आंद्रे के बयान के हवाले से कहा, ‘भारत में अपनी आकर्षक वृद्धि और निवेश परियोजनाओं के आधार पर हम अगले कुछ वर्षों में 500 करोड़ रुपये की अपनी पहले बताई गई निवेश योजनाओं से आगे बढ़ते हुए करीब 1,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।’
वेसुवियस अपने मौजूदा विनिर्माण संयंत्रों की क्षमता का विस्तार करने के साथ-साथ तीन नए विनिर्माण संयंत्र स्थापित करके भारत में महत्वपूर्ण निवेश कर रहा है। ये संयंत्र प्रतिवर्ष 2,50,000 टन की अतिरिक्त क्षमता तैयार करेंगे।
भाषा
अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.