scorecardresearch
Wednesday, 15 October, 2025
होमदेशअर्थजगतजीएसटी दर में कटौती, त्योहारी उत्साह से सितंबर में वाहनों बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

जीएसटी दर में कटौती, त्योहारी उत्साह से सितंबर में वाहनों बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) जीएसटी सुधारों और त्योहारों के उत्साह से यात्री वाहन एवं दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री/आपूर्ति सितंबर में बढ़ी। इससे उद्योग के लिए चालू वित्त वर्ष के सकारात्मक अंत की उम्मीद बढ़ गई है। उद्योग संगठन सियाम ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 3,72,458 इकाई हो गई जबकि सितंबर, 2024 में यह 3,56,752 इकाई था।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा कि सितंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत वृद्धि के साथ 21,60,889 इकाई रही जबकि सितंबर, 2024 में यह 20,25,993 इकाई थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 84,077 इकाई हो गई। यह सितंबर, 2024 के 79,683 इकाई की तुलना में 5.5 प्रतिशत अधिक है।

सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ 22 सितंबर से (केवल नौ दिनों के लिए) नई माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरें लागू होने के बाद यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों ने सितंबर में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।’’

उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रमुख अनुकूल परिस्थितियों से इस क्षेत्र का परिदृश्य उत्साहजनक बना हुआ है।

चंद्रा ने कहा, ‘‘ जीएसटी 2.0 सुधार सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय है, जो भारतीय मोटर वाहन उद्योग को अगले स्तर पर पहुंचाने के अलावा पूरी अर्थव्यवस्था में जीवंतता लाएगा…’’

सियाम के अनुसार, यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 10,39,200 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 10,55,137 इकाई की तुलना में 1.5 प्रतिशत कम है।

जुलाई-सितंबर 2025 में दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 55,62,077 इकाई हो गई। वहीं तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,29,239 इकाई रही।

चंद्रा ने कहा कि तिमाही के पहले दो महीनों में गिरावट देखी गई और बिक्री में सुधार केवल सितंबर में नजर आया। जीएसटी में कटौती से उपभोक्ता भावना में सुधार और त्योहारों की शुरुआत इसकी मुख्य वजह रही।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments