scorecardresearch
Friday, 8 November, 2024
होमदेशअर्थजगतत्यौहारों की दस्तक से अक्टूबर में बढ़ी वाहनों की बिक्री, दो से लेकर चार पहिया तक ने दर्ज की दो अंक की वृद्धि

त्यौहारों की दस्तक से अक्टूबर में बढ़ी वाहनों की बिक्री, दो से लेकर चार पहिया तक ने दर्ज की दो अंक की वृद्धि

त्यौहारी मौसम की दस्तक के साथ अक्टूबर में वाहनों की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी. ग्राहकों के बीच खरीदारी धारणा में सुधार और मांग बढ़ने से देश की प्रमुख कार और दोपहिया मोटर्स की बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की गयी.

Text Size:

नई दिल्ली: नवरात्र, दशहरा के साथ बाजार में त्यौहारी मौसम की दस्तक के साथ अक्टूबर में वाहनों की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी. ग्राहकों के बीच खरीदारी धारणा में सुधार और मांग बढ़ने से देश की दो प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी और हुंदै मोटर्स की बिक्री में इस दौरान दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की गयी

होंडा कार्स इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, बजाज और महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री में भी अक्टूबर में बढ़त रही.

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की घरेलू बिक्री अक्टूबर 2020 में 19.8 प्रतिशत बढ़कर 1,72,862 इकाई पर पहुंच गई, जो अक्टूबर, 2019 में 1,44,277 इकाई थी.

इस दौरान कंपनी की छोटी कार आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री मामूली घटकर 28,462 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 28,537 इकाई थी. कॉम्पैक्ट खंड…. मसलन स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 19.2 प्रतिशत बढ़कर 95,067 इकाई पर पहुंच गई, जो अक्टूबर, 2019 में 75,094 इकाई रही थी.

हालांकि, कंपनी के यूटिलिटी वाहन… विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 9.9 प्रतिशत बढ़कर 23,108 इकाई से 25,396 इकाई पर पहुंच गई.

मारुति की प्रतिद्वंदी हुंदै मोटर इंडिया के लिए भी अक्टूबर माह सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री वाला रहा.

देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर ने पिछले महीने 56,605 कार की बिक्री की. यह अक्टूबर 2019 की 50,010 वाहन की बिक्री से 13.2 प्रतिशत अधिक है.

इससे पहले कंपनी की सर्वाधिक मासिक बिक्री अक्टूबर 2018 में 52,001 वाहन थी.

कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘अक्टूबर महीने की बिक्री ने पूरी कारोबारी धारणा के लिये सकारात्मक माहौल तैयार किया है. कंपनी अर्थव्यवस्था, समुदाय एवं सेवा की टिकाऊ वृद्धि में ठोस योगदान देती रहेगी.’’

होंडा कार्स इंडिया की थोक घरेलू बिक्री अक्टूबर में 8.3 प्रतिशत बढ़कर 10,836 वाहन रही. पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 10,010 कारों की बिक्री की थी.

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘हमने बाजार धारणा के अनुरूप सही बिक्री की है. अक्टूबर की बिक्री हमारी योजनाओं के मुताबिक है.’’

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 4.27 प्रतिशत बढ़कर 12,373 वाहन रही. पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 11,866 वाहन बेचे थे.

इस बारे में कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सर्विस) नवीन सोनी ने कहा, ‘त्यौहारी मौसम मांग में वृद्धि के लिहाज से बेहतर रहा.’

इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 18,622 इकाई रही. पिछले साल कंपनी ने इसी माह में 18,460 वाहन की बिक्री की थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वाहन खंड) विजय राम नाकरा ने कहा, ‘‘हम आपूर्ति की कुछ बाधाओं के बाद भी यूटिलिटी वाहनों में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर उत्साहित हैं. स्कॉर्पियो, बोलेरो और एक्सयूवी 300 जैसे ब्रांड ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है. हाल ही में पेश थार ने एक महीने के भीतर बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया है.’’

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अक्टूबर में छह प्रतिशत बढ़कर 3,750 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 3,536 वाहन बेचे थे.


यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस महामारी के कारण भारत को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में होगी नौ फीसदी की गिरावट : वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट


दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल

दोपहिया वाहन श्रेणी में देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के लिए मासिक बिक्री के लिहाज से अक्टूबर सबसे अच्छा महीना रहा.

देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 9.05 प्रतिशत बढ़कर 963.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बिक्री बेहतर होने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 883.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 9,473.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7,660.60 करोड़ रुपये थी.

समीक्षाधीन तिमाही में हीरो मोटोकार्प की बिक्री 7.7 प्रतिशत बढ़कर 18.22 लाख इकाई रही.

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे बेहतर प्रदर्शन को दर्शाते हैं. इससे पता चलता है कि हम वैश्विक महामारी के नकारात्मक प्रभाव से अब उबर रहे हैं.’

एक ओर जहां टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री अक्टूबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी।

घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 इकाई रही थी.
वहीं बजाज और हीरो ऑटो ने भी उछाल दर्ज की है. बजाज ऑटो ने कुल बिक्री अक्टूबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 5,12,038 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल इस महीने में कंपनी ने 4,63,208 वाहन बेचे थे.

कंपनी की बिक्री पिछले महीने 34.64 प्रतिशत बढ़कर 8,06,848 इकाई रही. जबकि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 5,99,248 वाहन की बिक्री की थी.

इस दौरान रॉयल एनफील्ड बिक्री सात प्रतिशत कम होकर 66,891 इकाइयों पर आ गयी. साल भर पहले कंपनी ने समान महीने में 71,964 वाहनों की बिक्री की थी.


यह भी पढ़ें: प्याज के दाम काबू करने में जुटी मोदी सरकार- 7 हजार टन आयात किया, 25 हजार टन दिवाली से पहले


 

share & View comments