scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतफिर बढ़े वाहन ईंधन के दाम, दिल्ली में पेट्रोल का ‘शतक’

फिर बढ़े वाहन ईंधन के दाम, दिल्ली में पेट्रोल का ‘शतक’

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि के साथ ज्यादातर राज्यों की राजधानी में यह 100 रुपये लीटर को पार कर गया। वहीं डीजल के दाम 70 पैसे लीटर बढ़ाये गये हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर बढ़ी हैं, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न हैं।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गये हैं। ज्यादातर राज्यों की राजधानी में भी पेट्रोल ‘शतक’ के आंकड़ें को पार कर चुका है।

इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम सात जुलाई, 2021 को 100 रुपये लीटर को पार कर गया था और एक समय 110.04 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। तब चार नवंबर को नरेंद्र मोदी सरकार ने वाहन ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी।

पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से सातवीं बार कीमतें बढ़ायी गयी हैं।

इस वृद्धि के बाद मुंबई में पेट्रोल का दाम 115.04 रुपये लीटर जबकि चेन्नई में यह 105.94 रुपये तथा कोलकाता में 109.68 रुपये लीटर पहुंच गया।

वहीं डीजल की कीमत मुंबई में 99.25 रुपये लीटर, चेन्नई में 96 रुपये तथा कोलकाता में 94.62 रुपये लीटर पहुंच गयी है।

देश में ईंधन की कीमत सबसे ज्यादा राजस्थान के गंगानगर जिले में हैं। इस सीमावर्ती जिले में पेट्रोल का दाम 117.14 रुपये लीटर जबकि डीजल 99.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

स्थानीय करों के अलावा ईंधन के दाम पर माल ढुलाई लागत का भी असर पड़ता है।

कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को 112 डॉलर प्रति बैरल के करीब रही।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments