नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड का एल्यूमीनियम और खनिज धातुओं का उत्पादन चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली रूप से बढ़ा। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि इस दौरान कंपनी का कुल एल्युमीनियम उत्पादन एक प्रतिशत बढ़ा। जिंक इंडिया के खनन धातु उत्पादन में भी मामूली रूप से एक प्रतिशत की वृद्धि हुई।
हालांकि कंपनी ने कहा कि उसने दूसरी तिमाही में 258 किलो टन तथा प्रथम छमाही में 523 किलो टन का सर्वश्रेष्ठ खनन धातु उत्पादन हासिल किया है।
वेदांता लिमिटेड ने बताया कि जिंक इंटरनेशनल में कुल खनन धातु उत्पादन चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़ा है।
तेल और गैस के संबंध में तिमाही के दौरान वेदांता का औसत दैनिक सकल उत्पादन 15 प्रतिशत घटकर 89,300 बैरल तेल समतुल्य प्रतिदिन (बीओईपीडी) रह गया।
तिमाही के दौरान बिक्री योग्य लौह अयस्क का उत्पादन भी 19 प्रतिशत घटकर 11 लाख टन रह गया। कंपनी ने कहा कि अधिक बारिश के कारण लौह अयस्क उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.