scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतवेदांता ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए गोवा में ‘वेस्ट हीट रिकवरी’ संयंत्र के डिजाइन में बदलाव करेगी

वेदांता ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए गोवा में ‘वेस्ट हीट रिकवरी’ संयंत्र के डिजाइन में बदलाव करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) वेदांता के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कंपनी ने गोवा में स्थित अपने ‘वेस्ट हीट रिकवरी’ संयंत्रों में से एक के डिजाइन में बदलाव और एक विशेष प्रौद्योगिकी के उपयोग से अपने टर्बाइनों को फिर से अनुकूलित करने की योजना बनाई है ताकि बिजली उत्पादन में पांच मेगावॉट की वृद्धि हो सके।

यह कवायद कार्बन उत्सर्जन कम करने के वेदांता के प्रयासों के अनुरूप है।

वेदांता लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-लौह अयस्क कारोबार सुजल शाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारे ऊर्जा संयंत्र के टर्बाइन के डिजाइन में मामूली परिवर्तन किया जाएगा और उसे फिर से अनुकूलित किया जाएगा। यह विचार अभी शुरुआती चरण में है। जो टर्बाइन 30 मेगावॉट का उत्पादन करता था वह समान ताप का उपयोग कर 35 मेगावॉट बिजली तैयार करेगा। विशेष प्रौद्योगिकी की मदद से बेकार जाने वाला ताप कम से कम होगा।’’

वेदांता राजस्थान में अपने ऊर्जा संयंत्रों में से एक में ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए इस प्रौद्योगिकी का उपयोग कर चुकी है।

कंपनी की महाराष्ट्र और गुजरात में कोक विनिर्माण संयंत्रों में कोक ओवन बैटरियों में वेस्ट हीट रिकवरी ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना भी है।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments