नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांता लिमिटेड अपने तेल, गैस, जस्ता और इस्पात कारोबार में 1.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी।
वेदांता ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी की तेल और गैस इकाई ‘केयर्न ऑयल एंड गैस’ में नए कुओं के उत्खनन के लिए 68.7 करोड़ डॉलर के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी गई।
इसके साथ ही निदेशक मंडल ने दक्षिण अफ्रीका में गैम्सबर्ग जस्ता परियोजना के दूसरे चरण के विस्तार के लिए 46.6 करोड़ डॉलर और अन्य परियोजनाओं के विस्तार के लिए 34.8 करोड़ डॉलर के खर्च को भी स्वीकृति दी।
कंपनी ने कहा, ‘‘68.7 करोड़ डॉलर का पूंजीगत व्यय तेल एवं गैस कुओं के उत्खनन, विकास और अन्वेषण की दिशा में है। केयर्न ऑयल एंड गैस कारोबार के लिए रणनीतिक प्राथमिकता इन कुओं को भर निकट अवधि में संसाधनों की मात्रा में वृद्धि करना है।’’
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.