scorecardresearch
Friday, 12 December, 2025
होमदेशअर्थजगतवेदांता ने ट्रेजरी परिचालन बढ़ाने के लिए गिफ्ट सिटी में वित्तीय शाखा स्थापित की

वेदांता ने ट्रेजरी परिचालन बढ़ाने के लिए गिफ्ट सिटी में वित्तीय शाखा स्थापित की

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) वेदांता लिमिटेड ने अपनी प्रतिभूतियों और पूंजी बाजार परिचालन को मजबूत करने के लिए गुजरात के गिफ्ट सिटी स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी स्थापित की है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि यह कदम वित्तीय उत्कृष्टता, पूंजी दक्षता हासिल करने तथा नकदी प्रबंधन और वित्तपोषण की लागत को अनुकूलतम करने के उसके व्यापक उद्देश्य का हिस्सा है।

कंपनी ने कहा, ‘‘प्रस्तावित अनुषंगी कंपनी ट्रेजरी और पूंजी बाजार गतिविधियों के लिए एक वित्तीय माध्यम के रूप में कार्य करेगी। इससे वेदांता को वैश्विक प्रतिस्पर्धी माहौल में दक्षता हासिल करने और अपने वित्तीय ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments