scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगुजरात ब्लॉक की गैस के लिए न्यूनतम 19 डॉलर प्रति इकाई का मूल्य चाहती है वेदांता

गुजरात ब्लॉक की गैस के लिए न्यूनतम 19 डॉलर प्रति इकाई का मूल्य चाहती है वेदांता

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) वेदांता लि. गुजरात के ब्लॉक से उत्पादित गैस के लिए न्यूनतम 19 डॉलर प्रति इकाई का मूल्य चाहती है। कंपनी का इरादा हाल के समय में ऊर्जा की कीमतों में आए उछाल का लाभ लेना है।

वेदांता के निविदा दस्तावेज के अनुसार, कंपनी ने सूरत जिले के सुवाली में स्थित सीबी/ओएस-2 ब्लॉक से उत्पादित 2.5 लाख घनमीटर गैस की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

ये बोलियां ब्रेंट कच्चे तेल के औसत मासिक मूल्य और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की खेप के लिए प्लैट्स वेस्ट इंडिया मार्कर (डब्ल्यूआईएम) के आधार पर मांगी गई हैं।

ब्रेंट कच्चे तेल के लिए मौजूदा 117.68 डॉलर प्रति बैरल के मूल्य के हिसाब से न्यूनतम कीमत 19.6 डॉलर प्रति (एमएमबीटीयू) बैठती है। खरीदारों को इसके ऊपर बोली लगानी होगी।

वेदांता की सीबी/ओएस-2 ब्लॉक में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ऑयल एंड नैचुरल गैस (ओएनजीसी) के पास भी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस ब्लॉक की परिचालक वेदांता एक मई, 2022 से शुरू होकर 14 माह के लिए 2.5 लाख घनमीटर गैस के लिए खरीदार ढूंढ रही है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments