नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सोलर मॉड्यूल विनिर्माता वारी एनर्जीज ने शुक्रवार को कहा कि इंडोसोलर लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए उसे राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधीकरण (एनसीएलटी) से मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘सोलर सेल की विनिर्माता इंडोसोलर लिमिटेड के कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत अधिग्रहण के लिए वारी एनर्जीज लिमिटेड द्वारा दी गई समाधान योजना को एनसीएलटी की दिल्ली शाखा से 21 अप्रैल 2022 को मंजूरी मिल गई।’’
इस अधिग्रहण के साथ ही वारी एनर्जीज की सौर सेल विनिर्माण क्षमता बढ़कर 5.4 गीगावॉट हो जाएगी।
कंपनी ने बताया कि अधिग्रहण के बाद इंडोसोलर संयंत्र से करीब छह महीने में विनिर्माण परिचालन शुरू होने का अनुमान है।
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.