scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतवर्धमान अमरांते तीन वर्षों के भीतर पंजाब में 1,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

वर्धमान अमरांते तीन वर्षों के भीतर पंजाब में 1,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) ओसवाल समूह की रियल एस्टेट फर्म वर्धमान अमरांते प्राइवेट लिमिटेड अगले तीन वर्षों में पंजाब के लुधियाना एवं कुछ अन्य शहरों में तीन-चार परियोजनाओं के विकास पर 1,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

लुधियाना स्थित ओसवाल समूह ने वर्ष 2014 में वर्धमान अमरांते के गठन के साथ रियल एस्टेट क्षेत्र में कदम रखा था। इस कंपनी ने अब तक 15 लाख वर्ग फुट का आवासीय क्षेत्र विकसित किया है और 2.75 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण कर रही है।

ओसवाल समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आदिश ओसवाल ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अगले तीन वर्षों में रियल एस्टेट परियोजनाओं के विकास के लिए 1,350 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि यह निवेश राशि आंतरिक स्रोतों से जुटाई जाएगी।

ओसवाल ने कहा कि कंपनी तीन-चार परियोजनाएं विकसित करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं आवासीय, वाणिज्यिक और आतिथ्य क्षेत्रों से संबंधित होंगी।

ओसवाल ने कहा कि वर्धमान अमरांते प्राइवेट लिमिटेड मुख्य रूप से लुधियाना और भटिंडा जैसे कुछ शहरों में परियोजनाएं लाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के पास इन परियोजनाओं के विकास के लिए पहले से ही कुछ जमीन उपलब्ध है और कुछ जमीन सौदों पर चर्चा चल रही है।

भाषा राजेश प्रेम राजेश

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments