scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतउत्तर प्रदेश रेरा मंच ने 345 करोड़ रुपये के 1,150 घर खरीदारों के विवादों को सुलझाया

उत्तर प्रदेश रेरा मंच ने 345 करोड़ रुपये के 1,150 घर खरीदारों के विवादों को सुलझाया

Text Size:

नोएडा, दो मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) सुलह मंच ने घर खरीदारों और कंपनियों के बीच अब तक 345 करोड़ रुपये के 1,150 से अधिक विवादों को सुलझाया है।

उत्तर प्रदेश रेरा ने बुधवार को बताया कि इनमें से ज्यादातर विवाद गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और बुलंदशहर में परियोजनाओं के आवंटियों से जुड़े थे।

प्राधिकरण ने बताया कि अधिकतर शिकायत पंजीकृत विक्रय विलेख में देरी, आवंटियों का इकाइयों पर कब्जा, कार पार्किंग स्थान का आवंटन, परियोजना की रखरखाव में कमियों के साथ कब्जे में देरी के कारण ब्याज के भुगतान से संबंधित मामले से जुड़ी हुई थी।

उत्तर प्रदेश रेरा ने कहा, ‘एनसीआर सुलह मंच ने आवंटियों और प्रवर्त्तकों के रचनात्मक सहयोग और अलग-अलग पक्षों में समझौते के जरिये 345 करोड़ रुपये के 1,150 से अधिक विवादों को हल किया है।’

यूपी रेरा के सुलह कराने वाले आर डी पालीवाल के अनुसार, ‘सुलह मंच घर खरीदारों की शिकायतों को हल करने का सबसे आसान तरीका है। इसके तहत प्रवर्तकों और उपभोक्ता के बीच विवादों का समाधान किया जाता है।’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments