scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतउत्तर प्रदेश सरकार, सिंगापुर ने निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले समझौतों पर हस्ताक्षर किए

उत्तर प्रदेश सरकार, सिंगापुर ने निवेशक शिखर सम्मेलन से पहले समझौतों पर हस्ताक्षर किए

Text Size:

सिंगापुर, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले साल फरवरी में ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन’ (यूपीजीआईएस) से पहले सिंगापुर में निवेशकों के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

राज्य के जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि सरकार ने 50 अरब डॉलर के निवेश प्रतिबद्धता का लक्ष्य हासिल करने के लिए सिंगापुर से समर्थन की मांग की थी।

सिंह ने कहा कि उन्हें यूपीजीआईएस को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर और सिडनी में बैठकों और प्रचार-प्रसार से ‘बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया’ मिली। वह उन आठ प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले वर्ष 10-12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले निवेशक शिखर सम्मेलन के बारे में प्रचार करने के लिए 16 से अधिक देशों में भेजा था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसआईसीसीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

सिंह ने कहा, ”चूंकि हम निवेश के लिए जोर दे रहे हैं, इसलिए एसआईसीसीआई यहां की निवेश कंपनियों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एक कड़ी का काम करेगा।”

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments