नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर के संयंत्र के लिए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के तहत एक नए स्थान पर लगभग 48 एकड़ जमीन आवंटित की है। स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, कंपनी ने बुनियादी ढांचे और संबंधित प्रक्रियात्मक देरी को कम करने के लिए इस बारे में अनुरोध किया था।
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एचसीएल-फॉक्सकॉन ओएसएटी संयुक्त उद्यम वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लि. के लिए सेक्टर-10 में 50 एकड़ भूमि आवंटित करने के लिए आशय पत्र (एलओआई) जारी किया था।
हालांकि, एचसीएल ने सेक्टर-10 में चल रही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया और बुनियादी ढांचे की स्थापना के कारण होने वाली संभावित देरी के चलते यीडा से किसी अन्य स्थान पर भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया था।
यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण वीर सिंह ने एचसीएल को वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट लि. के लिए जारी छह मार्च के पत्र में यीडा के सेक्टर-28 में 48 एकड़ जमीन आवंटित करने के फैसले की जानकारी दी है।
इस बारे में यीडा के सीईओ, एचसीएल और फॉक्सकॉन से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
वामा सुंदरी उत्तर प्रदेश में स्थापित होने वाली पहली चिप उत्पादन इकाई होगी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.