नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) अमेरिका की सलाहकार और निवेश कंपनी निथिया कैपिटल ने छत्तीसगढ़ में क्रेस्ट स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड (क्रेस्ट) का 600 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
निथिया कैपिटल ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण अमलगम स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) के साथ साझेदारी में दिवाला प्रक्रिया के तहत पूरा किया गया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘निथिया कैपिटल (निथिया) ने अमलगाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में क्रेस्ट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इस भागीदारी में निथिया की बहुलांश हिस्सेदारी होगी।’’
दुर्ग, छत्तीसगढ़ स्थित क्रेस्ट एक एकीकृत संयंत्र है, जिसकी स्पॉन्ज आयरन क्षमता 225 किलो टन वार्षिक की है। निथिया ने कहा कि क्रेस्ट के पास 400 एकड़ से अधिक की भूमि है।
निथिया कैपिटल के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जय सर्राफ ने कहा, ‘‘निथिया और भारत में हमारे दूसरे इस्पात निवेश के लिए यह अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक कदम है। यह लेनदेन दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) की सफलता का और एक प्रमाण है।’’
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.