scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअमेरिकी शुल्क का वैश्विक व्यापार पर पड़ेगा गंभीर असर: डब्ल्यूटीओ महानिदेशक

अमेरिकी शुल्क का वैश्विक व्यापार पर पड़ेगा गंभीर असर: डब्ल्यूटीओ महानिदेशक

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका के शुल्क के ऐलान का विश्व व्यापार और आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं पर काफी गंभीर प्रभाव पड़ेगा तथा इस वर्ष वैश्विक वस्तु व्यापार में लगभग एक प्रतिशत की कमी आ सकती है।

डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला का यह बयान अमेरिका के लगभग 60 देशों पर शुल्क लगाने के निर्णय के बाद आया है।

इवेला ने कहा कि डब्ल्यूटीओ सचिवालय दो अप्रैल को अमेरिका के शुल्क लगाने के निर्णय की बारीकी से निगरानी और विश्लेषण कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘कई सदस्य हमसे संपर्क कर चुके हैं और हम उनकी अर्थव्यवस्थाओं और वैश्विक व्यापार प्रणाली पर संभावित प्रभाव के बारे में उनके सवालों के जवाब में सक्रिय रूप से उनसे जुड़ रहे हैं।’’

महानिदेशक ने कहा कि हाल की घोषणाओं का वैश्विक व्यापार और आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं पर काफी प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, स्थिति तेजी से बदल रही है, लेकिन हमारे शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि इन कदमों के साथ-साथ वर्ष की शुरुआत से लागू किए गए उपायों के कारण इस साल वैश्विक वस्तु व्यापार में लगभग एक प्रतिशत की कमी आ सकती है…।’’

इवेला ने यह भी कहा कि वह वस्तु व्यापार में इस गिरावट और अन्य देशों के जवाबी उपायों के साथ शुल्क युद्ध में वृद्धि की आशंका को लेकर बहुत चिंतित हैं। इससे व्यापार में और गिरावट आएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि इन नए उपायों के बावजूद, वैश्विक व्यापार का एक बड़ा हिस्सा अब भी डब्ल्यूटीओ के सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) शर्तों के साथ है। हमारा अनुमान संकेत देता है कि यह हिस्सा वर्तमान में 74 प्रतिशत है, जो वर्ष की शुरुआत में लगभग 80 प्रतिशत था। डब्ल्यूटीओ सदस्य देशों को इन लाभ की रक्षा के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए।’’

डब्ल्यूटीओ महानिदेशक ने कहा, ‘‘मैं सदस्यों से व्यापार तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए स्थिति को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने का आह्वान करती हूं।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments