scorecardresearch
Wednesday, 17 September, 2025
होमदेशअर्थजगतअर्बन कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 57 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

अर्बन कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 57 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) ऐप-आधारित ब्यूटी और होम सर्विसेज मंच अर्बन कंपनी लिमिटेड का शेयर बुधवार को अपने 103 रुपये के निर्गम मूल्य से 57.52 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी के शेयर ने बीएसई पर निर्गम मूल्य से 56.31 प्रतिशत की उछाल के साथ 161 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में, यह 73.78 प्रतिशत बढ़कर 179 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई में, कंपनी का शेयर 57.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ के साथ 162.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 24,216.49 करोड़ रुपये रहा।

अर्बन कंपनी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों की भारी समर्थन मिला। पिछले सप्ताह शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन तक कंपनी के आईपीओ को 103.63 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 1,900 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 98-103 रुपये प्रति शेयर था।

कंपनी नए शेयरों की बिक्री से जुटाई गई राशि का उपयोग नई प्रौद्योगिकी के विकास और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, अपने कार्यालयों के लिए लीज भुगतान, विपणन गतिविधियों और सामान्य कंपनी कामकाज पर करेगी।

अर्बन कंपनी विभिन्न घरेलू और सौंदर्य श्रेणियों में गुणवत्ता-संचालित सेवाओं और समाधान के लिए एक प्रौद्योगिकी-संचालित, पूर्ण-स्टैक ऑनलाइन बाजार का संचालन करती है। भारत के अलावा, इसकी उपस्थिति संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी है।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments