नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) बेमौसम बारिश और समय से पहले मानसून आने से कमरे में लगने वाले एयर कंडीशनर बनाने वाली सूचीबद्ध कंपनियों का राजस्व जून तिमाही में 34 प्रतिशत तक प्रभावित हुआ।
वोल्टास, ब्लू स्टार और हैवेल्स सहित सूचीबद्ध कंपनियों ने जून तिमाही में अपने आवासीय कमरा एयर कंडीशनिंग (आरएसी) खंड में 13-34 प्रतिशत की गिरावट का सामना किया। इससे उनके राजस्व और मार्जिन पर अल्पकालिक दबाव बना है।
बारिश के अलावा पिछले वर्ष की इसी तिमाही के उच्च आधार ने भी जून, 2025 तिमाही में कंपनियों के नतीजों पर दबाव बनाया। पिछले साल भीषण गर्मी से विनिर्माताओं को लाभ हुआ था और उन्होंने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की थी।
हालांकि, कुछ कंपनियों ने इस साल अपने वाणिज्यिक एयर कंडीशनिंग व्यवसाय में बेहतर प्रदर्शन की सूचना दी है और उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी।
वोल्टास ने पहली तिमाही के नतीजों के विश्लेषण में कहा कि मौसम संबंधी अस्थिरता का एयर कंडीशनिंग श्रेणी पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा और चरम मांग में कमी आई।
घरेलू कंपनी हैवेल्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा कि बारिश के कारण कंपनी के पंखे और रूम कूलर कारोबार में भी गिरावट देखी गई है।
इसी प्रकार ब्लू स्टार का उपभोक्ता केंद्रित रूम एसी कारोबार से राजस्व जून, 2025 की तिमाही में सालाना आधार पर 13.3 प्रतिशत घटकर 1,499.37 करोड़ रुपये रह गया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.