scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअर्थजगतकेंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कोलकाता में पुनर्निर्मित जूट हाउस का उद्घाटन किया

केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कोलकाता में पुनर्निर्मित जूट हाउस का उद्घाटन किया

Text Size:

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को यहां इंडिया एक्सचेंज प्लेस में पुनर्निर्मित जूट हाउस का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट के मौन के साथ हुई।

कार्यक्रम के दौरान जूट उद्योग से संबंधित प्रमुख मुद्दे उठाए गए, जिनमें फसल में गिरावट, बांग्लादेश से कच्चे जूट का अनियंत्रित आयात और फाइबर के लिए मानकीकृत ग्रेडिंग प्रणाली का अभाव शामिल है।

एक बयान में कहा गया कि इस अवसर सिंह ने आश्वासन दिया कि ‘‘केंद्र इस क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments