scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतयूनियन बैंक ने बॉन्ड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए

यूनियन बैंक ने बॉन्ड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) यूनियन बैंक ने निवेशकों को बेसल तीन मानकों वाले बॉन्ड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बैंक ने डिबेंचर के रूप में असुरक्षित, अधीनस्थ, गैर-परिवर्तनीय, कर योग्य, स्थायी, पूरी तरह से चुकता बेसल तीन मानकों वाला टियर-1 बॉन्ड (इक्विटी पूंजी) आवंटित किए हैं। ये बॉन्ड कुल 1,500 करोड़ रुपये के हैं।

केंद्रीय बैंक के अनुसार बॉन्ड बैंक की टियर-1 पूंजी में शामिल किए जाने के पात्र हैं।

बेसल तीन पूंजी नियमन का अनुपालन करने के लिए बैंक को वैश्विक स्तर पर अपनी पूंजी नियोजन प्रक्रियाओं में सुधार और उन्हें मजबूत करने की आवश्यकता है।

भाषा जतिन रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments