scorecardresearch
Tuesday, 16 September, 2025
होमदेशअर्थजगतयूनिलीवर ने श्रीनिवास पी को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया

यूनिलीवर ने श्रीनिवास पी को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) ब्रिटेन की उपभोक्ता डिब्बाबंद उत्पाद बनाने वाली कंपनी यूनिलीवर पीएलसी ने मंगलवार को भारतीय मूल के श्रीनिवास पी को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की।

यूनिलीवर ने एक बयान में कहा कि श्रीनिवास अब तक यूनिलीवर में कार्यकारी सीएफओ के तौर पर काम कर रहे थे।उन्हें अब स्थायी रूप से इस पद पर नियुक्त कर दिया गया हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘सीएफओ, बोर्ड और यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव के रूप में श्रीनिवास की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू है।’’

यूनिलीवर के सीईओ फर्नांडो फर्नांडीज ने कहा, ‘‘श्रीनिवास ने पिछले छह महीनों में अस्थायी सीएफओ के रूप में और कई साल तक यूनिलीवर की नेतृत्व टीम के हिस्से के रूप में बेहतरीन काम किया है। वे वित्तीय मामलों में बहुत सटीक हैं और हमारी कंपनी की वृद्धि में उनका नेतृत्व और सुझाव बहुत मददगार साबित होगा।’’

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments