नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) औषध विभाग (डीओपी) ने थोक दवाओं के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत रिक्त स्थानों के लिए आवेदन प्राप्त करने की तारीख मार्च माह के अंत तक बढ़ा दी है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
सरकार ने आवश्यक अहम शुरुआती सामग्री (केएसएम)/ औषध मध्यवर्ती और सक्रिय औषध सामग्री के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई योजना की शुरुआत की थी।
डीओपी ने 27 जनवरी को नोटिस जारी कर खाली स्लॉट (10 एपीआई) के लिए आवेदन मांगे थे जिसकी अंतिम तिथि 13 मार्च, 2022 तक थी।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.