scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएफटीए के तहत यूरोपीय संघ के बैंक भारत में चार साल में खोल सकते हैं 15 शाखाएं

एफटीए के तहत यूरोपीय संघ के बैंक भारत में चार साल में खोल सकते हैं 15 शाखाएं

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) भारत मुक्त व्यापार समझौते के तहत यूरोपीय संघ (ईयू) के बैंकों को चार साल में 15 शाखाएं खोलने की अनुमति देने पर सहमत हो गया है। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

वर्तमान में, भारत में कार्यरत यूरोपीय बैंकों में ड्यूश बैंक (जर्मनी), बीएनपी पारिबास (फ्रांस) और सोसिएटे जेनरल (फ्रांस) शामिल हैं।

भारत और यूरोपीय संघ ने मंगलवार को इस समझौते पर बातचीत पूरी होने की घोषणा की। इस समझौते को इसी साल हस्ताक्षरित और लागू किया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि देश ने बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और बैंकिंग सेवाओं के लिए 74 प्रतिशत की प्रतिबद्धताएं प्रदान की हैं।

इसमें कहा गया, ‘भारत ने यूरोपीय संघ के बैंकों के लिए चार वर्षों में 15 शाखाएं खोलने की बाजार पहुंच प्रदान की है।’

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments