scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतअल्ट्राटेक 851 करोड़ रुपये में स्टार सीमेंट में 8.69 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

अल्ट्राटेक 851 करोड़ रुपये में स्टार सीमेंट में 8.69 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) प्रमुख सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट के प्रवर्तकों से 8.69 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की शुक्रवार को घोषणा की। यह सौदा 851 करोड़ रुपये में होगा।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट राजेंद्र चमरिया और उनके परिवार की हिस्सेदारी खरीदेगी जो प्रवर्तक समूह का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि केवल चमरिया परिवार ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है, जबकि सेंचुरी प्लाई को नियंत्रित करने वाले अन्य प्रवर्तक प्रतिबद्ध कोई भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

राजेंद्र चमरिया से इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया मांगने पर उन्होंने न इससे इनकार किया और न कोई विस्तृत जानकारी दी।

घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने कहा, ‘‘ चमरिया धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं और उन्होंने सज्जन भजंका और संजय अग्रवाल जैसे सह-प्रवर्तकों से संपर्क किया है। वर्तमान में चमरिया की हिस्सेदारी करीब 13-14 प्रतिशत होने का अनुमान है। किसी भी नए निवेशक को निदेशक मंडल में जगह नहीं मिलेगी।’’

नवीनतम शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार, चमरिया उपनाम वाले सभी प्रवर्तक शेयरधारकों की कुल हिस्सेदारी 11.25 प्रतिशत है।

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने के कुछ दिन बाद यह घोषणा की गई है, जिससे दक्षिण स्थित कंपनी उसकी अनुषंगी कंपनी बन गई है।

कंपनी के अनुसार, स्टार सीमेंट के कुछ प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह इकाइयां ‘‘स्टार सीमेंट में अपनी शेयर हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने कंपनी से संपर्क किया है। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘ कंपनी के निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में प्रस्ताव पर विचार किया और स्टार सीमेंट के 3.70 करोड़ शेयर तक गैर-नियंत्रक अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश करने को मंजूरी दी, जिसकी कीमत 235 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी। इसमें एसटीटी, स्टांप ड्यूटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं होंगे।’’

अधिग्रहण की लागत या जिस कीमत पर शेयर खरीदे गए हैं, उसके बारे में अल्ट्राटेक ने कहा कि यह ‘‘ एसटीटी को छोड़कर 851 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा।’’

कंपनी अधिग्रहण तथा क्षमता वृद्धि के जरिये खुद को मजबूत कर रही है, क्योंकि उसे अरबपति गौतम अदाणी नीत अदाणी समूह की अंबुजा सीमेंट से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जो इस क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और अपनी क्षमता भी बढ़ा रही है।

स्टार सीमेंट की स्थापित क्षमता 77 लाख टन प्रति वर्ष है, जिसकी उपस्थिति पूर्वोत्तर भारत के बाजारों में है। यह पश्चिम बंगाल तथा बिहार में तेजी से विस्तार कर रही है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments