नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के इंडिया सीमेंट में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
सीसीआई ने एक बयान में कहा, “प्रस्तावित लेनदेन में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा इंडिया सीमेंट लिमिटेड की 32.72 प्रतिशत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण करने का प्रस्ताव है। यह अधिग्रहण इंडिया सीमेंट और श्री शारदा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह के सदस्यों से किया जाएगा।”
इसके अलावा, निष्पक्ष व्यापार नियामक ने अल्ट्राटेक सीमेंट को खुली पेशकश के जरिए इंडिया सीमेंट्स की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 26 प्रतिशत तक अधिग्रहण करने की भी मंजूरी दे दी है।
प्रतिस्पर्धा नियामक ने कहा, ”भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा इंडिया सीमेंट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।”
एक निश्चित सीमा से बड़े सौदों के लिए नियामक से मंजूरी की आवश्यकता होती है।
भाषा पाण्डेय अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.