नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत घटकर 83.39 करोड़ रुपये रह गया।
बैंक का पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में शुद्ध लाभ 329.63 करोड़ रुपये रहा था।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,843 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 1,765 करोड़ रुपये थी।
बैंक का कुल व्यय (प्रावधानों को छोड़कर) सालाना आधार पर 1,246 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,483 करोड़ रुपये हो गया।
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात सालाना आधार पर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 2.23 प्रतिशत था। हालांकि, शुद्ध एनपीए या फंसा ऋण सालाना आधार पर 0.28 प्रतिशत से बढ़कर 0.49 प्रतिशत हो गया।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ घटकर 726 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2023-24 में 1,281.50 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 7,201 करोड़ रुपये रही।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.