scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतयूको बैंक सरकारी हिस्सेदारी घटाने के लिए जारी करेगा 270 करोड़ शेयर

यूको बैंक सरकारी हिस्सेदारी घटाने के लिए जारी करेगा 270 करोड़ शेयर

Text Size:

कोलकाता, 28 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने सरकार की हिस्सेदारी को घटाकर 75 प्रतिशत पर लाने के लिए चालू वित्त वर्ष में 270 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करने की योजना बनाई है। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह कदम मार्च तिमाही में आए सफल पात्र संस्थागत आवंटन (क्यूआईपी) के बाद उठाया गया है। क्यूआईपी के दौरान बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाए, जिससे सरकार की बैंक में हिस्सेदारी 95.39 प्रतिशत से घटकर 90.95 प्रतिशत रह गई।

हालांकि बाजार नियामक सेबी के नियमों के मुताबिक, न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता 75 प्रतिशत होनी चाहिए।

यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अश्विनी कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हम वित्त वर्ष 2025-26 में सरकार की हिस्सेदारी को घटाकर 75 प्रतिशत करने के लिए 10 रुपये मूल्य के 270 करोड़ शेयर जारी करने की योजना बना रहे हैं।’

बैंक के शेयर के मौजूदा बाजार मूल्य (करीब 31 रुपये प्रति शेयर) के आधार पर कुल निर्गम का मूल्य करीब 8,000 करोड़ रुपये हो सकता है।

हाल ही में आए क्यूआईपी में बैंक ने निवेशकों के एक विविध समूह को शेयर आवंटित किए, जिससे इसकी पूंजी पर्याप्तता बढ़ी।

कोलकाता मुख्यालय वाला यूको बैंक पिछले कुछ वर्षों से अपनी परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार और लाभ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments