scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशअर्थजगतयूबीआई का दूसरी तिमाही का मुनाफा लगभग दोगुना होकर 3,511 करोड़ रुपये

यूबीआई का दूसरी तिमाही का मुनाफा लगभग दोगुना होकर 3,511 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि ब्याज आय में सुधार के कारण सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 3,511 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,848 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

यूबीआई ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,282 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 22,958 करोड़ रुपये थी।

बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 7,221 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,577 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के अंत में सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) एक साल पहले के 8.45 प्रतिशत से घटकर 6.38 प्रतिशत रहा।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण घटकर 1.30 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2.64 प्रतिशत था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments