नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) ऑनलाइन कैब बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी उबर ने ऑटो (तिपहिया) के मामले में नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत वह ऑटो चालकों से अब कमीशन नहीं लेगी।
उबर ऐप ने उपयोगकर्ताओं को सूचित किया है कि 18 फरवरी से सभी ऑटो सेवाएं सिर्फ नकद में होगी।
उबर के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चालकों के लिए सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल की ओर उद्योग के बदलाव को देखते हुए, हमने अपने रुख को भी उसी के अनुरूप करने का निर्णय किया है।’’
रैपिडो और इस प्रकार के अन्य ऐप ऑटो चालकों के लिए सदस्यता-आधारित मॉडल की पेशकश कर रहे हैं।
कंपनी ने एक अलग ब्लॉग में कहा, ‘‘उबर अपने नए ऑटो मॉडल के साथ एक बड़ा बदलाव कर रहा है। यह बदलाव एसएएएस (सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस) की ओर है… उबर आपको नजदीकी ड्राइवरों से जोड़ेगी, लेकिन यह सेवा उबर से स्वतंत्र है।’’
कंपनी के अनुसार, चालकों से कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा और उबर केवल मंच प्रदान करेगी।
इसमें कहा गया है, ‘‘उबर बुकिंग रद्द करने का कोई शुल्क नहीं लेगी। उबर केवल किराये के बारे में सुझाव देगी लेकिन अंतिम राशि ड्राइवर और यात्री स्वयं तय करेंगे।’’
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.