scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतफ्यूचर एंटरप्राइजेज के दो स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा

फ्यूचर एंटरप्राइजेज के दो स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) कर्ज में फंसी फ्यूचर एंटरप्राइजेज के स्वतंत्र निदेशकों…..आनंद चंद्रशेखरन और मालिनी चोपड़ा ने सोमवार को कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि दोनों ने अपने इस्तीफे के कारणों में कार्यभार में वृद्धि का हवाला दिया है। उनका इस्तीफा सोमवार से ही प्रभावी है।

इन दोनों निदेशकों ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब कंपनी हाल में कई बैंकों और ऋणदाताओं को 2,835.65 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक गई है।

चंद्रशेखरन ने कहा कि कामकाज का बोझ बढ़ने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को समय देने की स्थिति में नहीं है।

वहीं चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने अपने अन्य पेशेवर उद्यमों में भारी काम के बोझ और एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए उचित समय नहीं निकाल पाने के कारण यह निर्णय लिया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments