नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर एंड्रॉयड पर ‘इंडिया ओनली क्रिकेट’ नाम से एक नये टैब का परीक्षण कर रही है।
कंपनी की तरफ जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस टैब का उद्देश्य केवल क्रिकेट से संबंधित प्रासंगिक, विशेष और ट्विटर पर सबसे पहले सामग्री उपलब्ध कराना है।
ट्विटर ने बताया कि यह टैब क्रिकेट के बारे में सबसे अच्छी जानकारी को एक मंच पर लाएगा। इसके जरिये प्रशंसक विशेष वीडियो सामग्री, स्कोरकार्ड और अन्य सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे।
कंपनी ने कहा, ‘‘हर रोज लोग अपनी पसंद के क्षेत्र में क्या चल रहा है, जानने के लिए ट्विटर पर आते है। लोगों की कई रुचियों में से एक क्रिकेट के बारे में भी जानकारी रखना है। भारत में मंच पर 75 प्रतिशत लोग क्रिकेट प्रशंसकों के रूप में पहचान रखते हैं।’’
कंपनी के अनुसार, जनवरी 2021 और जनवरी, 2022 के बीच ट्विटर पर 44 लाख भारतीयों ने क्रिकेट के बारे में 9.62 करोड़ ट्वीट साझा किए।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.