नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (मेइटी) द्वारा 27 जून को जारी अंतिम नोटिस का अनुपालन पूरा कर लिया है। एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने ट्विटर के लिए इसकी समयसीमा चार जुलाई तय की थी। यदि वह ऐसा नहीं कर पाती, तो मध्यवर्ती का दर्जा गंवा सकती थी। ऐसे में उसके मंच पर डाली जाने वाली सभी टिप्पणियों के लिए वह जिम्मेदार होती।
एक अधिकारी ने बताया कि ट्विटर ने नोटिस का अनुपालन पूरा कर लिया है।
एक अन्य आधिकारिक सूत्र ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनी से कुछ ट्वीट और ट्विटर खातों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। लेकिन पूर्व में कंपनी ने इस मोर्चे पर अनुपालन को पूरा नहीं किया था। ट्विटर ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
