scorecardresearch
Monday, 6 October, 2025
होमदेशअर्थजगतट्विड ने पेश किया अपना यूपीआई ऐप, रिवार्ड पाइंट को भुना सकेंगे ग्राहक

ट्विड ने पेश किया अपना यूपीआई ऐप, रिवार्ड पाइंट को भुना सकेंगे ग्राहक

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) रिवार्ड आधारित भुगतान नेटवर्क ट्विड ने सोमवार को ‘ट्विड यूपीआई’ ऐप पेश किया जिसके जरिये उपयोगकर्ता अपने रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल देशभर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन खरीदारी दोनों में कर सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए ऐप में उपयोगकर्ता कई बैंकों, ब्रांड और लॉयल्टी प्रोग्राम के रिवार्ड पॉइंट्स को एक जगह जोड़ सकते हैं और उनका प्रबंधन कर सकते हैं।

अब पहली बार रिवार्ड पॉइंट का इस्तेमाल यूपीआई भुगतान के साथ किया जा सकेगा, जिससे उपयोगकर्ताओं की तत्काल बचत होगी और उनका जेब खर्च कम होगा।

हर यूपीआई लेनदेन पर उपयोगकर्ता को ‘ट्विड स्टार्स’ मिलेंगे, जिन्हें कंपनी के व्यापक नेटवर्क के वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर भुनाया जा सकेगा।

ट्विड के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित कोशल ने कहा, “ट्विड ने ऑनलाइन वाणिज्यिक भुगतान परिशेश में तेजी से विस्तार किया है। इस ऐप की पेशकश से हम ऑफलाइन मर्चेंट डिजिटल भुगतान में भी रिवार्ड पॉइंट्स को 365-दिन की बचत में बदलने का अवसर दे रहे हैं।”

गूगल और पीक एक्सवी (सर्ज) द्वारा समर्थित ट्विड उपभोक्ताओं, रिवार्ड प्रोग्राम्स और दुकानदारों को जोड़ता है, जिससे उपयोगकर्ता अपने पॉइंट्स का सहज उपयोग कर सकते हैं।

ट्विड की रिवार्ड पॉइट आधारित भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए इस साल 5,000 नए दुकानदारों को साथ जोड़ने की योजना है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments