scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटीवीएस मोटर ने ईवी श्रेणी में अपना दबदबा बरकरार रखने का लक्ष्य रखा

टीवीएस मोटर ने ईवी श्रेणी में अपना दबदबा बरकरार रखने का लक्ष्य रखा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) जैसी सरकारी पहलों का लाभ उठाकर इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में ‘लगातार अपना दबदबा’ बनाये रखने का लक्ष्य रखा है।

टीवीएस की वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में अपने स्थान को बढ़ाने की मजबूत योजना है।

दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा, ‘सरकार की पीएलआई और फेम-दो पहल का कंपनी पूरी तरह से लाभ उठाएगी और रणनीतिक रूप से इस श्रेणी में एक निरंतर दबदबा रखेगी।’

टीवीएस मोटर ने कहा इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग तेजी से बढ़ने वाला है और कंपनी के पास इस खंड के लिए मजबूत योजनाएं हैं।

कंपनी ने कहा कि उसे नए उत्पाद पेश करने और आर्थिक गतिविधियों के एक बार फिर से गति पकड़ने के साथ बिक्री वृद्धि के मामले में उद्योग से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

गौरतलब है कि टीवीएस मोटर ने बीते वित्त वर्ष में दस हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी।

भाषा जतिन जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments