नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) मीडिया कंपनी टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 17.4 प्रतिशत घटकर 311.55 करोड़ रुपये रह गया।
टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 377.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 15.15 प्रतिशत बढ़कर 1,567.08 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 1,360.95 करोड़ रुपये थी।
टीवी18 ब्रॉडकास्ट का ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय (ईबीआईटीडीए) 355.59 करोड़ रुपये रही। यह उसके इबीआईटीडीए का अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.