अंकारा, तीन मार्च (भाषा) तुर्की की वार्षिक मुद्रास्फीति लगातार बढ़ते हुए फरवरी में 54.44 प्रतिशत पर पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
तुर्की में मुद्रास्फीति की यह दर सितंबर, 2002 के बाद सबसे अधिक है। इसके कारण लोगों की तकलीफ बढ़ गई है, जो पहले से जरूरी सामान खरीदने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
तुर्की सांख्यिकी संस्थान ने कहा कि एक साल पहले की तुलना में फरवरी में उपभोक्ता कीमतों में 54.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह जनवरी में लगभग 49 प्रतिशत थीं।
वही इसकी तुलना में यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले 19 देशों में वार्षिक मुद्रास्फीति फरवरी के दौरान रिकॉर्ड 5.8 प्रतिशत तथा अमेरिका की मुद्रास्फीति जनवरी के दौरान 7.5 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
भाषा जतिन
रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.