scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएंड्रॉयड स्मार्टफोन पर पहले से ‘लोड’ होगा ट्रूकॉलर ऐप, कंपनी ने की गई फोन विनिर्माताओं से भागीदारी

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर पहले से ‘लोड’ होगा ट्रूकॉलर ऐप, कंपनी ने की गई फोन विनिर्माताओं से भागीदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) ट्रूकॉलर ने भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और लातिनी अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में स्मार्टफोन पर ऐप को पहले से लोड करने के लिए कई वैश्विक एंड्रॉयड स्मार्टफोन विनिर्माताओं के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले दो वर्षों में विभिन्न बाजारों में 10 करोड़ से अधिक नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अपने ऐप के दायरे में लाना है।

एक बयान में ट्रूकॉलर ने कहा कि उसने प्रमुख बाजारों में स्मार्टफोन पर ट्रूकॉलर ऐप को पहले से लोड करने के लिए कई अग्रणी वैश्विक एंड्रॉयड स्मार्टफोन विनिर्माताओं के साथ समझौता किया है।

इन बाजारों में भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और लातिनी अमेरिका शामिल हैं।

ट्रूकॉलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक एलन मामेदी ने कहा, ‘‘दुनिया के कई प्रमुख स्मार्टफोन विनिर्माताओं के हैंडसेट पर उपभोक्ता ट्रूकॉलर के नए संस्करण के साथ कुछ सेकंड के भीतर इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments