मुंबई, 20 मार्च (भाषा) लॉजिस्टिक्स कंपनी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) की अगले वित्त वर्ष में करीब 250 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना है।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कुल पूंजीगत व्यय में से 100 से 125 करोड़ रुपये पोत और कंटेनरों पर खर्च किए जाने की है। कंपनी की सकल बिक्री या राजस्व में 12 से 15 फीसदी वृद्धि और शुद्ध आय में 20 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।
टीसीआई के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अगले वित्त वर्ष में करीब 250 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना है, इसमें से करीब 100 से 125 करोड़ रुपये पोतों और कंटेनरों पर खर्च होंगे। करीब 30 से 50 करोड़ रुपये ट्रकों पर खर्च होंगे।’’
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.