scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतनोएडा में 21 अप्रैल को आईटीआई छात्रों के लिए 'प्रशिक्षु मेला'

नोएडा में 21 अप्रैल को आईटीआई छात्रों के लिए ‘प्रशिक्षु मेला’

Text Size:

नोएडा, 16 अप्रैल (भाषा) युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के मकसद से आईटीआई पास कर चुके छात्रों के लिए 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ‘अप्रैंटिस मेला’ (प्रशिक्षु मेला) आयोजित किया जाएगा।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सैमसंग और यामाहा सहित चालीस प्रमुख कंपनियां नोएडा के निठारी के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ई-1, सेक्टर 31 में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षु मेले में शिरकत करने वाली हैं।

आईटीआई नोएडा के प्रिंसिपल मनोज सिंह ने कहा, ‘‘इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच इस प्रशिक्षु मेले में भाग ले सकते हैं। उन्हें अपने दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों के साथ फोटोकॉपी भी लाना होगा।’’

उन्होंने एक बयान में कहा कि गौतम बौद्ध नगर जिले की सैमसंग, एएक्सडी, यामाहा, सिसकॉम कॉर्पोरेशन, डिक्सन, नोबलको, डेंसो, ग्राजियानो, सी एंड एच, मिंडा ग्रुप जैसी लगभग 40 कंपनियां मेले में भाग लेंगी।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments