scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतट्राई ओटीटी ऐप के लिए अलग से विनियमन पर करेगा चर्चा: चेयरमैन

ट्राई ओटीटी ऐप के लिए अलग से विनियमन पर करेगा चर्चा: चेयरमैन

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन आर सी लाहोटी बुधवार को कहा कि नियामक व्हाट्सएप, टेलीग्राम और गूगल मीट जैसे ओवर-द-टॉप (ओटीटी) ऐप के नियमन का मुद्दा उठाने से पहले सैटेलाइट स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया में तेजी लाएगा।

उन्होंने कहा कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के मूल्य निर्धारण पर एक परामर्श पत्र अगले कुछ दिन में जारी किया जाएगा।

लाहोटी ने कहा, “ओटीटी इस पत्र (दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत सेवा प्राधिकरण रूपरेखा) का हिस्सा नहीं था। इसपर अलग से चर्चा की जा रही है। अभी, हमें स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण को प्राथमिकता के आधार पर उठाना है।”

उन्होंने कहा कि ट्राई इस बात पर विचार करेगा कि क्या ओटीटी ऐप को दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत विनियमित करने की आवश्यकता है।

दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई की नई व्यवस्था पर हाल की सिफारिश पर चिंता जताई है। इसमें लाइसेंस के बजाय एकल आधिकारिक मंजूरी का उपयोग करके दूरसंचार सेवा प्रदान करने की अनुमति देने का प्रस्ताव है।

लाहोटी ने कहा कि ट्राई ने केवल उस ढांचे की सिफारिश की है जिसे सेवाओं के प्रावधान की अनुमति देने के लिए दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत लागू किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “हमारी पूरी टीम नए ढांचे की सिफारिश करने के इस बड़े काम में लगी हुई थी। अब हम स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण के लिए सिफारिशों पर काम करेंगे।”

सैटेलाइट संचार स्पेक्ट्रम मूल्य पर सिफारिश के लिए समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर लाहोटी ने कहा कि परामर्श अगले कुछ दिन में जारी किया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments