नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई ने देश में नेटवर्किंग एवं दूरसंचार उपकरण विनिर्माण को बढ़ावा देने को लेकर शुक्रवार को एक परामर्श पत्र जारी किया।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक बयान में कहा कि परामर्श पत्र में नेटवर्किंग और दूरसंचार उपकरण निर्माण में मौजूदा चिंताओं पर हितधारकों के विचार लेने पर जोर दिया गया है।
नियामक दूरसंचार विनिर्माण परिदृश्य को बदलने और देश को एक निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्यक उपायों पर भी विचार-विमर्श करेगा।
ट्राई ने एक बयान में कहा, ‘देश में नेटवर्किंग और दूरसंचार उपकरण निर्माण (एनएटीईएम) को बढ़ावा देने पर परामर्श पत्र जारी किया है।’
दूरसंचार नियामक के अनुसार डेटा उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या और 5जी जैसी नई तकनीकों से नेटवर्किंग और दूरसंचार उपकरण बाजार के विकास को बढ़ावा मिलने की संभावना है।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.