नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की स्पेक्ट्रम जरूरतों पर एक परामर्श पत्र जारी किया है।
एनसीआरटीसी को ये स्पेक्ट्रम आरआरटीएस (क्षेत्रीय त्वरित परिवहन प्रणाली) गलियारे के संबंध में ट्रेन नियंत्रण प्रणाली के लिए चाहिए।
एनसीआरटीसी ने दूरसंचार विभाग से आरआरटीएस के संदर्भ में ट्रेन नियंत्रण प्रणाली के लिए जरूरी स्पेक्ट्रम के आवंटन का आग्रह किया था। इस प्रणाली को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर, दिल्ली-पानीपत के साथ लगभग 350 किलोमीटर के तीन गलियारों सहित आठ रेल गलियारों में लागू किया जा रहा है।
दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में सिफारिशों की मांग करते हुए ट्राई से संपर्क किया था। इसके बाद ट्राई ने एक परामर्श पत्र जारी किया, जिसमें हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.