scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसप्ताहांत कर्फ्यू नहीं हटाने पर व्यापारियों ने दी प्रदर्शन की धमकी

सप्ताहांत कर्फ्यू नहीं हटाने पर व्यापारियों ने दी प्रदर्शन की धमकी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) व्यापारियों ने शहर में सप्ताहांत कर्फ्यू और दुकानों के लिए ऑड-ईवन नियम जारी रखने के दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन की धमकी दी है।

चैंबर ऑफ ट्रेडर्स इंडस्ट्री (सीटीआई) के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अगले दो से तीन दिनों में अपने फैसले में बदलवाव नहीं करेगा, तो वे पूरे दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सीटीआई अध्यक्ष बृजेश गोयल ने एक बयान में कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के सप्ताहांत पर कर्फ्यू जारी रखने के फैसले से दिल्ली के 20 लाख व्यापारी बेहद निराश हैं।

दिल्ली के उपराज्यपाल दरअसल कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था डीडीएमए के प्रमुख हैं।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments