scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतछोटे कारोबारियों, स्टार्टअप इकाइयों को नए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद कर रहा है व्यापार मेला

छोटे कारोबारियों, स्टार्टअप इकाइयों को नए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद कर रहा है व्यापार मेला

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ‘भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला’ (आईआईटीएफ) छोटे कारोबारियों और स्टार्टअप इकाइयों के लिए कारोबार के नए द्वार खोलने वाला साबित हुआ है।

मेले में रोजाना रिकॉर्ड संख्या में लोग आ रहे हैं, जिससे कारोबारियों को नए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिल रही है।

भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के एक अधिकारी ने कहा कि व्यापार मेले को बड़ी सफलता मिली है और दर्शकों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

प्रगति मैदान के हॉल नंबर एक में स्टॉल लगाने वाले बिहार के मधुबनी से कलाकार विजय कुमार झा सोमवार को अच्छी बिक्री होने पर खुशी से झूम उठे।

झा ने कहा, ‘‘हर दिन हजारों लोग आ रहे हैं। मेले ने हमें अपनी कला दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया है और हमने अच्छी बिक्री की है। दिल्ली में लोग वास्तव में कला के शौकीन हैं। इस तरह के मेले का आयोजन साल में दो बार किया जाना चाहिए।’’

प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक 41वें आईआईटीएफ का आयोजन किया जा रहा है।

मेले में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाइलैंड, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ब्रिटेन समेत 12 देश भाग ले रहे हैं।

गौरतलब है कि आईटीपीओ पहली बार 1979 में आयोजित किया गया था। कोविड-19 महामारी के कारण मेला 2020 में आयोजित नहीं किया गया था। इतिहास में यह दूसरी बार था जब मेले का आयोजन नहीं किया गया था। ऐसा पहली बार 1980 में हुआ था।

भाषा रिया जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments