scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटायोटा किर्लोस्कर की सर्वाधिक मासिक बिक्री मार्च में, 17,131 इकाइयां बेची

टायोटा किर्लोस्कर की सर्वाधिक मासिक बिक्री मार्च में, 17,131 इकाइयां बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को कहा कि बीते पांच वर्ष उसकी सबसे अच्छी मासिक बिक्री इस मार्च में हुई जब उसने कुल 17,131 इकाइयां बेची।

कंपनी ने कहा कि इस वर्ष मार्च में हुई बिक्री मार्च 2021 के मुकाबले 14 फीसदी अधिक है जब उसने 15,001 गाड़ियां बेची थीं।

टीकेएम ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने 1,23,770 इकाइयों की थोक बिक्री के साथ 58 प्रतिशत संचयी वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2020-21 में 78,262 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

कंपनी में सहायक उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा कि यह बताता है कि टोयोटा के सभी मॉडल की अपनी श्रेणी में कितनी अधिक लोकप्रियता है। उन्होंने कहा कि नई ग्लांजा की आपूर्ति शुरू की जा चुकी है और इसे भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments