scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबिजली वितरण कंपनियों की रैंकिंग में टोरेंट पावर शीर्ष पर

बिजली वितरण कंपनियों की रैंकिंग में टोरेंट पावर शीर्ष पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की नवीनतम एकीकृत रैंकिंग में टोरेंट पावर देश की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बिजली वितरण कंपनी के रूप में उभरी है।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि टोरेंट पावर की अहमदाबाद और सूरत स्थित लाइसेंस प्राप्त वितरण इकाइयों ने 100 में से 100 अंक हासिल किए और सूची में पहले स्थान पर रहीं।

निजी क्षेत्र की देश की प्रमुख एकीकृत बिजली कंपनी टोरेंट पावर ने विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी 14वीं एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग के तहत, देश की 65 सरकारी और निजी बिजली वितरण कंपनियों में शीर्ष पायदान हासिल किया है।

यह रैंकिंग मुख्य रूप से वित्तीय स्थिरता, परिचालन उत्कृष्टता और अन्य बाहरी प्रदर्शन मानकों के आधार पर तैयार की जाती है।

टोरेंट पावर के वाइस चेयरमैन जिनल मेहता ने कहा, ‘‘कंपनी ने पारेषण और वितरण (टी एंड डी) नुकसान, सकल तकनीकी और वाणज्यिक नुकसान (एटी एंड सी) और विश्वसनीयता जैसे प्रमुख मानकों पर नए मानदंड स्थापित किए हैं, जो सर्वोत्तम वैश्विक मानकों के अनुरूप हैं। यह सम्मान परिचालन उत्कृष्टता और उपभोक्ता-केंद्रित दृष्टिकोण के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’

बिजली मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले इस रेटिंग में देश की निजी और सरकारी, दोनों बिजली वितरण इकाइयों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है।

भाषा

• सुमित रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments